अजय देवगन की Bhola को मिल रहा शानदार रिस्पॉन्स, दर्शक बता रहे ‘सीटी-मार’ फिल्म, दमदार है फर्स्ट रिव्यू |
जिनलोगों ने इस फिल्म को पहले शो में देख लिया है वो लोग इसका रिव्यू सोशल मीडिया पर करने लगे हैं. फिल्म ट्रेड एनालिस्ट सुनील कडेल के मुताबिक भोला एक एक्शन फाडू है जो अंत आते-आते दर्शकों के दिल को छूने में कामयाब रहती है. उन्होंने इसके डायलॉग को “सीटी मार” बताया है. इस फिल्म में अजय देवगन के एक्शन को लोगों द्वारा काफी पसंद किया जा रहा है. सुनील के अनुसार यह फिल्म मसाला और एक्शन फिल्म प्रेमियों के लिए एक दावत है. अजय देवगन ने अभी तक जितनी भी फिल्मों को डायरेक्ट किया है उसमें भोला को सबसे शानदार और थ्रिलिंग बताया जा रहा है. मूवी क्रिटिक रोहित जायसवाल इस फिल्म को प्योर रॉ एक्शन फिल्म बताते हैं जो पूरी तरह से पैसा वसूल है. इस फिल्म में अजय देवगन के अलावा तब्बू के एक्टिंग को भी काफी सराहा जा रहा है.
अपने शुरूआती शोज में फिल्म की ऑक्यूपेंसी 12 फीसदी तक रही है, जिसे उम्दा नहीं कहा जा सकता है लेकिन यह ओपनिंग उतनी बुरी भी नहीं है. सामन्यतः 15 फीसदी ऑक्यूपेंसी को बेहतर माना जाता है. हालांकि फिल्म समीक्षकों का मानना है कि फिल्म की रिव्यू जैसे ही लोगों तक पहुचेगी लोग वीकेंड पर सिनेमाघरों में खींचे चले आ सकते हैं. फिल्म को पूरे भारत में करीब 3700 स्क्रीन पर रिलीज किया है. इस हिसाब से अगर फिल्म दूसरे हाफ में दर्शकों को अपनी ओर आकर्षित करने में सफल रहती है तो कमाई के मामले में पहले दिन आसानी से दहाई अंक को पार कर सकती है.
भोला फिल्म की कहानी का सारांश:
भोला (अजय देवगन) ये कहानी है भोला मोवी की जिसमे अजय देवगन जेल से छुट कर 10 साल बाद अपनी छोटी बेटी से मिलने
जा रहे थे |लेकिन रास्ते में ही उनको इतनी कठिनाइयों का सामना करना पड़ा कि भोला को अपनी बेटी से मिले बिना ही पुलिस भोला को पकड़ लेती हैं और भोला को आधे ही रास्ते से गिरफ्तार कर लिया जाता हैं. और वहा एक स्कूल में एक टीचर 10 साल की लडकी से मिलती है जिसका नाम था अमृता है वो टीचर बोली तुमसे ठीक 10 बजे स्पेसल कोई मिलने आने वाला है.ये बात सुनने के बाद अमृता सोचती है की इतनी साल से मुझसे कोई मिलने नही आया अब और मुझसे मिलने कोन आने वाला है.तो अमृता अपने फ्रेंड्स से पूछती है की आखिर कल मुझसे कोन मिलने आने वाला है.इसी बात को लेकर अमृता कभी 12 बजे उठती है तो कभी 2 बजे वो रात भर यही सोचती है.की कल मुझसे कोन मिलने आने वाला है .यह कहानी की शुरुआत धमाकेदार एक्शन से होती है,जहां एसीपी डायना (Tabu) कोकीन से लदे ट्रक का पीछा कर रही है।अपनी जांबाजी का परिचय देते हुए गोली खाने के बावजूद वह एक हजार करोड़ का कोकीन जब्त कर लेती है|और उसे लालगंज पुलिस थाने के खुफिया बंकर में छिपा भी देती हैं।डायना का बॉस (Kiran Kumar) उसे सलाह देता है
कि जब तक अदालत माल की कस्टडी नहीं लेती, तब तक ये जानकारी गुप्त रहनी चाहिए।लेकिन वे दोनों इस बात से अनजान हैं
कि उन्हीं की फोर्स में मौजूद भेदिया (Gajraj Rao) सारी जानकारी नशीले माल की तस्करी करने वाले
माफिया गिरोह के अश्वत्थामा (Deepak Dobriyal) को दे रहा है.इसी तरह भोला की एक्शन भरी कहानी शुरू होने वाली हैं| अगर आप को जानना है की आगे क्या हुआ तो हमें कमेन्ट ज़रूर करे |
अगर आप सभी को यह कहानी अच्छी लगे तो शेयर और कमेंट ज़रूर करे धन्यवाद