Upi payment charges,Upi payment Charge kab se lag raha hai?
Google Pay Payment: अगर आप भी अक्सर गूगल पे (Google Pay) या पेटीएम (Paytm) से भुगतान करते हैं तो इस खबर को पढ़कर आपको झटका लग सकता है. जी हां, 1 अप्रैल 2023 से यूपीआई से लेन-देन (UPI Transaction) महंगा होने वाला है. नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) की तरफ से यूनिफाइड पेमेंट इंटरफेस (UPI) पेमेंट से जुड़ा एक सर्कुलर जारी किया गया है. इसमें 1 अप्रैल से यूपीआई (UPI) से होने वाले मर्चेंट ट्रांजेक्शन पर ‘प्रीपेड पेमेंट इंस्ट्रूमेंट्स (PPI)’ चार्ज लगाने की सिफारिश की गई है. इस बदलाव का असर करोड़ों लोगों पर पड़ेगा.और लोगो को परेशानी भी हो सकती हैं .यूपीआई आने के बाद देश के भीतर डिजिटल पेमेंट के क्षेत्र में एक बड़ी क्रांति आई है। आज के समय एक छोटे दुकानदार से लेकर बड़ी बड़ी ई-कॉमर्स कंपनियां यूपीआई नेटवर्क से जुड़ी हैं। बीते सालों में यूपीआई से होने वाली ट्रांजैक्शन में एक रिकॉर्ड वृद्धि देखने को मिली है। आज के समय हम में से अधिकतर लोग यूपीआई के जरिए पेमेंट करना पसंद करते हैं। हालांकि, नए वित्त वर्ष यानी 1 अप्रैल से 2 हजार रुपये से अधिक की राशि के लिए यूपीआई पर पीपीआई का उपयोग करने से लेनदेन मूल्य का 1.1 प्रतिशत शुल्क के रूप में देना पड़ेगा। एनपीसीआई (नेशनल पेमेंट कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया) ने यूपीआई से जुड़ा एक सर्कुलर निकाला है। इसमें यूपीआई से होने वाले मर्चेंट पेमेंट पर प्रीपेड पेमेंट इंस्ट्रूमेंट यानी पीपीआई चार्ज लगाने की बात कही गई है।
1.1 प्रतिशत का सरचार्ज लगाने का सुझाव
NPCI की तरफ से जारी सर्कुलर में 1 अप्रैल से 2,000 रुपये से ऊपर के लेनदेन पर 1.1 प्रतिशत का सरचार्ज लगाने का सुझाव दिया गया है. यह चार्ज मर्चेंट ट्रांजेक्शन यानी व्यापारियों को पेमेंट करने वाले ग्राहकों को देना होगा. आपको बता दें PPI में वॉलेट या कार्ड के जरिये होने वाला ट्रांजेक्शन आता है. आमतौर पर इंटरचेंज फीस कार्ड भुगतान से जुड़ा होता है. इसको लेनदेन को स्वीकार करने और लागत को कवर करने के लिए लगाया जाता है.
डिजिटल मोड से होने वाले पेमेंट महंगे हो जाएंगे?
नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन (NPCI) की तरफ से कहा गया कि 30 सितंबर 2023 या इससे पहले इसकी समीक्षा की जाएगी. एनपीसीआई के सर्कुलर के आधार पर 1 अप्रैल से गूगल पे (Google Pay), फोन पे (Phone Pay) और पेटीएम (Paytm) जैसे डिजिटल मोड से होने वाले पेमेंट महंगे हो जाएंगे. यदि आप 2,000 रुपये से ज्यादा का पेमेंट करते हैं तो इसकी एवज में आपको ज्यादा पैसों का भुगतान करना होगा.तो अगर आप चार्ज कटाने बचना चाहते तो 2000 से कम लें दें करे|